शौर्य दोनो को अपने साथ चलने के लिए कहता है
चैप्टर 41
शौर्य दोनो को अपने साथ चलने के लिए कहता है
अब आगे
शौर्य दोनो के अपने साथ ले जाता है और एक रूम मे जाने को कहता है दोनो अन्दर जाते हैं तो खुशी से झूम उठते है राहुल खुश होते हुए कहता है "डेड ये तो जिम है" शौर्य मुस्कुरा देता है और उन दोनो के साथ जिम करने लगता है थोड़ी देर बाद सिद्धार्थ भी आता है कुछ देर के बाद शौर्य राहुल और रिहान को फाइट करना सिखाता है चारों फाइटिंग प्रैक्टिस करने लगते हैं करीब दो घंटे बाद चारों अपने अपने कमरे मे चले जाते हैं रिहान राहुल के कमरे मे चला जाता है
शौर्य जैसे ही रूम मे आता है मीरा को देख चोंक जाता है मीरा ने फिरसे वही साड़ी पहनी थी और बालों को सफ़ेद कर लिया था शौर्य उसके पास गया और उसे पीछे से अपनी बाहों मे भरते हुए बोला "तुम्हे अब ये साड़ी पहनने की ज़रूरत नही है" मीरा शौर्य से दूर होती हुई बोली लेकिन "मेरे पास सिर्फ साड़ी ही है" शौर्य ने उसे घूर कर देखा फिर कबर्ड की तरफ बढ़ गया वो कबर्ड बहुत बड़ा था..
शौर्य ने कपड़ो की तरफ इशारा करते हुए कहा "इसमे हर तरह के कपड़े हैं जैसे तुम्हे पसंद है"
जो चाहो पहन सकती हो लेकिन "जो पसंद नही वो कभी नही पहनना मै नीचे इंतज़ार कर रहा हु आ जाना" वो जैसे ही जाने लगा उसे मीरा की आवाज़ आई "आपको मेरा साइज कैसे पता " मीरा की बात सुन शौर्य के चेहरे पर एक मुस्कान आ गई वो उसके पास आया और उसके कान के पास अपने होंठ ले जाते हुए धीरे से बोला "शायद तुम्हे याद नही हमारी पहली मुलाकात"
और उसके कान को बाइट करके बाहर चला गया वही मीरा का चेहरा अब लाल हो गया था वो खुद से ही कहती है "शर्म तो आती ही नही है" और कपड़े चेंज करने चली जाती है...
चारों डाइनिंग टेबल पर बैठे मीरा का इंतज़ार कर रहे थे..थोड़ी देर मे मीरा नीचे आती है उसने बेबी पिंक कलर की सीफोन की साड़ी पहनी थी गले मे मंगलसूत्र मांग मे सिंदूर और लाइट पिंक लिपस्टिक हाथों मे मैचिंग चूड़ी और बाल खुल्ले मीरा के काले लम्बे बाल उसकी कमर तक आ रहे थे चारों ने जब उसे देखा तो देखते ही रह गये रिहान उसके पास आया और गोल गोल घूम कर देखते हुए कहा "वाओ प्रिंसिमा आप कितनी खूबसूरत लग रही हो"
वही उसकी तारीफ सुन शौर्य को जलन हो रही थी वो खुद से ही कहता है "देखो तो कैसे मेरी ही बीवी की मेरे सामने तारीफ कर रहा है" सिद्धार्थ को उसकी शकल देख हसी आ जाती है
वो धीरे से कहता हैं "तु एक बच्चे से जल रहा है" और हसने लगता हैं शौर्य उसे घूर कर देखता है राहुल शौर्य के पास आता है और उसे कहता है "थैंक्यू डेड" उसकी बात किसी को समझ नही आती की वो थैंक्यू क्यों बोल रहा है राहुल फिर कहता है "आपने माँ को पहले जैसा बनाया है" फिर वो मीरा के पास जाके कहता है
"सही कहते हैं पंडित जी भगवान बहुत खूबसूरत होते हैं" उसकी बात सुन रिहान भी कहता है "वो पंडित एक यही बात सही कहता है, बाकी तो बकवास ही करता है"
मीरा उसके सर पे चपत लगाते हुए कहती है "तुम नही मानोगे" रिहान सोर्री कहता है और सब ब्रेकफास्ट करने बैठ जाते हैं सब खाना खा रहे होते हैं और शौर्य की नज़र बार बार मीरा पर अटक जाती है सिद्धार्थ उसकी हरकत देख धीरे से कहता है "तेरी ही है बाद मे घुर लेना" शौर्य उसकी बात सुन झेंप जाता है और चुप चाप खाने लगता है खाना खाने के बाद शौर्य
उठ कर चला जाता है और मीरा के पास से गुजरते हुए कहता है "मुझे तुम्हे कुछ बताना है चलो" और आगे निकल जाता है उसके जाने के बाद सिद्धार्थ भी मीरा को देखकर कहता है "बहुत खूबसूरत लग रही हो तुम" फिर थोड़ा रुक कर...
"बिल्कुल पहले जैसी" और फिर वो राहुल और रिहान का ध्यान भटकाने के लिए कहता है चलो मेरे साथ आज तुम दोनो को मै तैयार करता हूँ फिर वो तीनो सिद्धार्थ के कमरे मे चले जाते हैं मीरा अपने कमरे मे आ जाती है..
मीरा जैसे ही कमरे मे आती है शौर्य उसे वही दरवाज़े से लगा देता है ये सब इतनी जल्दी हुआ मीरा ने डर से अपनी आँखे बंद कर ली जब उसे कुछ फील नही हुआ तो उसने अपनी आँखे खोल कर देखा तो शौर्य उसे घूर रहा था और उसे अपनी बाहों के घेरे मे कैद कर रखा था
मीरा ने अपनी नज़रे झुका ली "आप ऐसे क्यों देख रहे हैं" शौर्य हल्का सा मुस्कुरा कर कहता है "मैनें उस शरारती मीरा से मोहब्बत की थी, मुझे नही मालूम था वो इतनी समझदार और शर्मिली होगी"
फिर थोड़ा रुक कर "लेकिन मुझे इस मीरा से भी मोहब्बत है, मै बहुत प्यार करता हूँ तुमसे इसलिए तुम्हे जबरदस्ती अपने साथ इस रिश्ते मे जोड़ लिया, मै तुम्हे फिर से नही खो सकता हु, तुम्हे पता भी नही होगा मीरा कितना ढूंढा है मैने तुम्हे, शादी भले कैसे भी हुई हो मै तुम्हे तुम्हारी मर्ज़ी के बिना छुउंगा भी नही"
"मै प्यार करता हु तुमसे" वो मीरा के कान के पास आकर कहता है और "ये प्यार एक दिन मै तुम्हे साबित करके रहूँगा" फिर वो मीरा से दूर हो जाता है
"मेरे नाम का सिंदूर और मेरे नाम के मंगलसूत्र मे तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो" फिर वो उसे स्कूल चलने के लिए केहकर बालकनी मे चला जाता है मीरा उसे जाते हुए देखती रहती है फिर वो भी उसके पीछे चली जाती है....
सिद्धार्थ के रूम मे सिद्धार्थ राहुल को एक वाइट शर्ट और ब्लैक पेंट देता है और उसके बाल सेट करके तेयार कर देता है फिर उसे देखकर कहता है वाह मेरे भांजे एक दम हीरो लग रहा है.. रिहान भी कहता है आज ये मवाली गजब लग रहा है उसकी बात सुन सिद्धार्थ हसने लगता है राहुल उसे तकिया उठा कर मरता है तीनो इसी तरह मस्ती करते हुए तेयार होते हैं....
आगे की कहानी जानने के लिए बने रहिये मेरे साथ वानी #कहानीकार प्रतियोगिता